रायबरेली में दीपावली त्यौहार के दिन रात में पूर्व फौजी और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट के मामले में जिला जज द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए पूर्व फौजी समेत तीन लोगों को जमानत दी गई है। जिसको लेकर रिटायर्ड फौजियों द्वारा जेल के बाहर पहुंचकर माला पहनाकर बधाई दी गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 9 नवंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के जिला कारागार से डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में चौकी क्षेत्र के रहने वाले पूर्व फौजी इंदल सिंह व उनके परिवार के लोगों द्वारा चौकी के इंचार्ज वह अन्य पुलिस कर्मियों से की गई मारपीट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए पूर्व फौजी इंदल सिंह समेत तीन लोगों को जिला जज द्वारा जमानत पर रिहा किया गया है। जिसको लेकर हरचंदपुर प्रथम के जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह व पूर्व फौजियों ने जिला कारागार में पहुंचकर जमानत पर रिहा हुए, इंदल सिंह को माला पहनाकर रिहा होने पर बधाई दी है। इस दौरान पूर्व फौजी नरेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग व परिजन मौजूद रहे।