उत्तर प्रदेश में लगातार फर्जी प्रकरण के मामले सामने आ रहे हैं। फर्जी जज फर्जी एसपी फर्जी दम फर्जी इंस्पेक्टर फर्जी सिपाही फर्जी दरोगा ऐसे सैकड़ो मामले सामने आ रहे हैं। यहां देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र में एक फर्जी महिला दरोगा पकड़ी गई है। फर्जी महिला दरोगा का नाम रजनी दुबे है। वह खामपार क्षेत्र के निसनिया पैकौली की रहने वाली है। वह लखनऊ में बच्चो को रहकर पढ़ती है।
विगत दो दिन पहले छठ पर्व था उसी में शामिल होने के लिए वह लखनऊ से पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रेन से भाटपाररानी स्टेशन पर आई और अपने किसी सहयोगी के साथ बाइक से घर जा रही थी। तभी खामपार थाना क्षेत्र के एसओ महेंद्र चतुर्वेदी की नजर महिला दरोगा की वर्दी पर पड़ी तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने बाइक को रोक दिया और पूछताछ करने लगी, तो महिला डर गई और घबराने लगी। पुलिस उसको थाने लेकर चली गई। जहां पुलिस की पूछताछ में यह मामला निकाल कर सामने आया की फर्जी महिला दरोगा की वर्दी पहनकर लखनऊ से आई थी और उसने इस वर्दी को बाजार से खरीदा है। इस फर्जी महिला दरोगा का नाम रजनी दुबे है। वही फर्जी महिला दरोगा के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसको मुचलका पर थाने से छोड़ दिया है।