बांदा की बदौसा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों द्वारा पैसा व जमीन के लालच में दिनांक 31 अक्टूबर को एक महिला की गला काट कर कर दी गई थी हत्या ।
पूरा मामला का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बदौसा पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता रेखा त्रिपाठी पत्नी पीयुष कुमार त्रिपाठी को बस स्टैण्ड बदौसा तथा दो अभियुक्तों श्रीचन्द्र चतुर्वेदी पुत्र रज्जु प्रसाद तथा अशोक उर्फ छैला पुत्र मुन्नी लाल को नादनमऊ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों अशोक उर्फ छैला तथा अभिलाष द्वारा महिला कि हत्या कि गई थी तथा हत्या करने के लिये अभिलाष तथा रेखा द्वारा अशोक को दस लाख रुपये का लालच दिया गया था। दिनांक 31.10.2024 को अभियुक्तों द्वारा पैसा व जमीन के लालच में रमाबाई पत्नी गजोधर उम्र लगभग 70 वर्ष की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। बरामदगी आलाकत्ल एक हंसिया, खुन से सने साफी व शर्ट, 03 अदद मोबाईल थाना बदौसा जनपद बांद पंजीकृत अभियोग पंजीकृत कर मु0अ0सं0- 146/24 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस आरोपियों को जेल भेजा गया।