उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान के विरोध में, यूथ कांग्रेस (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश सचिव मनीष ओझा ने गोरखपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर “न बटेंगे न कटेंगे, एक है और एक रहेंगे, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ मैं” लिखे होर्डिंग्स लगवाए।
यह होर्डिंग्स गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र तिराहे और शास्त्री चौक पर लगाए गए। मनीष ओझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया यह बयान भड़काऊ और असंवेदनशील है और इस तरह की बयानबाजी से एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को बचना चाहिए।