News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में चिकित्सकों ने काम बंद कर जीएम से मिले। जानकारी के अनुसार, करगली बाजार निवासी सूरज गुप्ता रविवार देर रात अपने पिता मदन गुप्ता का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। रात लगभग डेढ़ बजे, जब चिकित्सक देरी से पहुंचे, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। इसके बाद चिकित्सक ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे अस्पताल पहुंचे, लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना के विरोध में सोमवार को चिकित्सकों का एक समूह जिसमें डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना सहित अन्य चिकित्सकों ने ढोरी जीएम रंजय सिन्हा से मिला और अपनी सुरक्षा की मांग की। जीएम रंजय सिन्हा ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर चिकित्सक ने बेरमो थाना में भी शिकायत की है। जीएम के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने काम पर लौटने का फैसला किया।

Related posts

रायबरेली : पंचशील महा विद्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

News Desk

अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कुल 24 आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल

Manisha Kumari

भाजपा नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के आधार पर संसदीय चुनाव मे करेगे काम : रविंद्र

Manisha Kumari

Leave a Comment