News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

डबल इंजन की सरकार से राज्य का तेजी से सर्वागीण विकास होगा एवं 5 साल में राज्य का हरपरिवार समृद्ध व खुशहाल होगा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : वैश्य महापरिवार के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं महामन्त्री रोहित साह ने लातेहार में भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम के पक्ष में चंदवा, सिकनी एवं लातेहार में वैश्य समुदाय के बीच जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को सभी हिंदू भाई बहन से एकजूट होकर कमल फूल में वोट देकर प्रकाश राम को भारी मत से जिताने की अपील की, श्री कोठारी ने कहा कि इस बार राज्य में बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है, हमारी डबल इंजन की सरकार से राज्य का तेजी से सर्वागीण विकास होगा एवं 5 साल में राज्य का हरपरिवार समृद्ध व खुशहाल होगा I

वैश्य महापरिवार झारखंड के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं महा मंत्री रोहित साह के साथ डालटनगंज में सोसा बस के मालिक श्री मिठूजी के कार्यालय में डालटनगंज चुनाव के संदर्भ में चुनाव अभियान की बैठक हुई। श्री आनंद कोठार ने डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के परिवर्तन के लिए अपील की कि पलामू विधानसभा क्षेत्र के सर्वागीण विकास एवं आम जनता की सेवा के लिए योग्य एवं शिक्षित प्रत्याशी अशोक प्रसाद चौरसिया को वोट देकर जिताएं और उनके चुनाव संकल्प को पूरा करने का अवसर दें या भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया को वोट देकर जिताएं। सभी हिंदू मतदाता एकजूट होकर बदलाव व विकास के लिए योग्य और शिक्षित बसपा प्रत्याशी अधिवक्ता अशोक प्रसाद चौरसिया या भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया को वोट देकर जिताएं, अपना बहुमूल्य वोट दिलीप सिंह नामधारी या अन्य किसी भी प्रत्याशी को वोट ना दें, हिंदू वोट का भिखराव होने पर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी की जीत होगी, जिससे पलामू का विकास पूर्णतया रुक जाएगा।

Related posts

आरा मशीनों पर छापेमारी, प्रतिबंधित लकड़ी के कटान पर प्रशासन का शिकंजा

Manisha Kumari

एम्स गोरखपुर ने चमक बिखेरी, डॉ. अभिषेक जोशी ने STACC 2024 में तीसरा पुरस्कार जीता

Manisha Kumari

जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित हुआ जागरुकता शिविर

Manisha Kumari

Leave a Comment