रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य
रायबरेली में बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश के अधिकृत जिला इलेक्ट्रो होम्योपैथिक प्रभारी अधिकारी प्रदेश के हर एक जिले में कार्यरत है एवं क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय मंडल में कार्यरत है। यदि आप इलेक्ट्रो होम्योपैथी पध्दति से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे है तो प्रथम प्राथमिकता में सबसे पहले अपना जिला स्तर पर पंजीकरण कराये ज्ञातव्य हो कि जिला पंजीकरण का कोई शुक्ल नही है। यह वक्तव्य आशीष इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट जनपद रायबरेली के प्राचार्य डॉ. पी. एन. कुशवाहा ने एक चिकित्सको की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।
डॉ. कुशवाहा ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सकों को सावधान किया है कि जिला स्तर पर बिना पंजीकरण कराये चिकित्सा व्यवसाय करना अवैधानिक है। जिला इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जिला प्रभारी डॉ. रमेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी से चिकित्सा व्यवसाय करने वाले जनपद के जो चिकित्सक अभी तक पंजीकरण नही कराया है वे तत्काल अपना पंजीकरण करवा लें ।
बैठक में डॉ. सत्यपाल वर्मा, त्रैलोक सिंह, रामआसरे, डॉ सुनील कुमार मौर्य, राजेन्द्र सिंह, रिन्कू, अश्वनी बाबू, रामलखन, राजेन्द्र कुमार, रामचंद्र, शुभम, राकेश कुमार, मलखान, शोभनाथ, रमेश कुमार तिवारी, श्याम चरण, सन्त कुमार, सालिकराम, राम प्रताप यादव, रामसजीवन, रामपाल, राजनारायण, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता डॉ. राजेन्द्र सिंह ने किया ।