News Nation Bharat
झारखंडराज्य

प्रेमसंस मोटर, झारखंड का नंबर 1 मारुति सुजुकी डीलर ने कांके एवं बरियातु परीना में लॉन्च की नई डिजायर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : झारखंड आज कांके एरीना स्थित प्रेमसंस मोटर के शोरूम में बहुप्रतीक्षित नई डिजायर कार का भव्य लॉन्च किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, बैंक अधिकारी एवं भरी तादाद में ग्राहक मौजूद थे साथ ही CMD पुनीत कुमार पो‌द्दार, JMD अवध पोद्दार, वाईस प्रेजिडेंट राजीव सिन्हा, शोरूम मैनेजर विवेक खत्री, हमारे सम्माननीय ग्राहक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्रीमति भावना पंकज, SBI की रिजनल मैनेजर थी।

लॉन्च से पहले ही इस नई डिजायर के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया। नई डिजायर एक वैल्यू फॉर मनी कार है, जिसमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह कार 6 एयरबैग्स के साथ आती है और इस सेगमेंट की पहली सेडान है, जो सनरूफ फीचर के साथ लॉन्च की गई है। GNCAP द्वारा 5-स्टार रेटिंग हमारे इस समर्पण का प्रमाण है।

इस मौके पर CMD पुनीत पोद्दार ने कहा, “हम हमेशा ग्राहक देवो भवः की भावना के साथ उत्कृष्ट सेवाएं देने का प्रयास करते हैं। हमें लोगों का हमेशा साथ और विश्वास मिला है, और हमें उम्मीद है कि इस नई डिजायर को भी लोगों का प्यार मिलेगा। 19 वर्षों से हम ग्राहकों की सेवा में संलगन है और ग्राहकों का हमारे प्रति अटूट विश्वास है।

JMD अवध पो‌द्दार ने कहा, “यह कार सेडान सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है और हमें उम्मीद है कि यह कार लोगों को बेहद पसंद आएगी। हमारे यहां बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और हम अपने ग्राहकों से जल्द से जल्द अपनी डिजलिंग डिजायर बुक करने का अनुरोध करते हैं।

वाईस प्रेजिडेंट राजीव सिन्हा ने कहा की अभी तक हमारे पास नयी डिजायर की 194 बुकिंग्स हो चुकी है। क्षेत्र की सबसे अधिक मारुती गाड़ियां बेचने के कारण हमारे पास अधिक स्टॉक होने की सम्भावना है।

प्रेमसंस मोटर, झारखंड के नंबर। और पुरस्कृत मारुति सुजुकी डीलर के रूप में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं और अत्याधुनिक तकनीक से लैस वाहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

बेंगाबाद : सरकारी खाद्यानो की मनमानी ढंग से निजी वाहनों द्वारा ढुलाई, अधिकारी बेपरवाह

News Desk

पत्रकार अनुज तिवारी ने रक्तदान कर जरूरतमंद की बचाई जान

Manisha Kumari

परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल एवं शैक्षिक प्रतियोगिता समाप्त, उपजिलाधिकारी ने विजेताओं को दिए मेडल

News Desk

Leave a Comment