News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ग्रामीणों ने रोड व पुल के निर्माण में किए जा रहे सेतु निगम द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर डीएम से शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में सेतु निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सड़क व पुल निर्माण में किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे खाले मजरे बथुआ खास गांव के रहने वाले अवधेश कुमार पुत्र हरिद्वार ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उपरोक्त गांव से चौहनिया घाट सई नदी पर सेतु निगम द्वारा एक पुल का निर्माण कराया गया। वहां से पूरे गंगा मजरे बथुआ खास तक सेतु निगम द्वारा रोड का भी निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें लेआउट करके किसानों को सरकार द्वारा उनकी जमीनों को अधिग्रहण करके करोड़ों रुपए का मुआवजा दिया गया, लेकिन सेतु निगम के अधिशासी अधिकारी पीसी त्रिपाठी अमित पांडे ठेकेदार के मेट और विभाग के मेट राजकुमार ने मिलकर जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई। उनकी जमीन को पूरी तरह से बचा दिया गया और जलेबी जैसा रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो मानक और नियम के विपरीत है। ग्राम वासियों ने सही और सीधी सड़क बनाई जाने की मांग की है और संबंधित विभाग के लोगों पर भ्रष्टाचार किए जाने का भी आरोप लगाया है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में जांच कार्यवाही की मांग भी की गई है।

Related posts

यूपी के DGP बनते ही एक्शन में प्रशांत कुमार

Manisha Kumari

डीएसपी और एसडीपीओ ने ईद की समीक्षा को लेकर की बैठक, लिए क्षेत्र की गतिविधि की जानकारी

Manisha Kumari

संत रविदास जी की वाणी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है -पार्वती

Manisha Kumari

Leave a Comment