रायबरेली में दबंगों ने एक किसान के खेतों में रखे पुवाल के ढेर में आग लगा दी, जिससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगाने वालों के खिलाफ पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद की गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे बेनी माधव सिंह का पुरवा गांव के रहने वाले पीड़ित मलके वर्मा ने थाने पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है और बताया कि गांव के ही रहने वाले शिव बहादुर व अन्य लोगों ने उसके खेत पर लगी वालों की ढेर में आग लगा दे और छप्पर के नीचे रखें सारे कपड़े व कंबल उठाकर लेकर भागने लगे। जब इसका विरोध किया तो, पीड़ित व उसके परिजनों के साथ दबंगों ने मारपीट की पीड़ित मारपीट करने वालों पर थाने की पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। किसान ने बताया कि डायल 112 पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।