News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद और सीता हरण का मंचन देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के जनपद भीतरगांव में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में सूर्पनखा और लक्ष्मण का संवाद मनमोहक रहा। श्री रामलीला समिति द्वारा प्रस्तुत रामलीला के दौरान सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद और सीता हरण का मनमोहक मंचन हुआ। भीतर गांव में आयोजित रामलीला में राम वनवास के दौरान वन में रावण की बाहिनी सूर्पनखा की राम और लक्ष्मण पर नजर पड़ जाती है। वह राज कुमारों पर मोहित होकर उनके समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम और लक्ष्मण उसको एक दूसरे के पास भेजते रहते हैं। सूर्प नखा उनके व्यवहार से क्रोधित हो उठती है। सूर्पनखा और लक्ष्मण के बीच संवाद शुरू हो जाता उसके बाद सूर्फनखा कोधित हो जाती है सीता की तरफ दौड़ती है उसी समय लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक और कान काट दिए जाते हैं। रोटी हुई सुफर्नखा अपने भाई खर दूषण के पास जाती है और पूरी वृतांत सुनाती खर दूषण श्री राम से युद्ध लड़ते है और मारे जाते है फिर बाहिनी सूर्फनखा लंकापति लंकेश के पास जाती है और उनको भी पूरा वृतांत सुनाती है लंकापति मामा मरीक्ष की मदद से सीता मैया को हर लाते है।

Related posts

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन, सीएम योगी होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल

Manisha Kumari

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव के लिए स्थापित सेंट्रल वॉररूम का कल करेंगे विधिवत उद्घाटन

Manisha Kumari

प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा की बृहद सांगठनिक बैठक आयोजित हुई संपन्न

News Desk

Leave a Comment