News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भ्रष्टाचारियों का बोलबाला, अधिकारी सरकार का कर रहे मुंह काला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के जौनपुर जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त खंड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव के खिलाफ ग्राम प्रधान ने मोर्चा खोल दिया है। जिसको लेकर जिले के उच्च अधिकारियों समेत मंत्री नेताओं से भी शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्लॉक में तैनात भ्रष्टाचारी खुलेआम प्रधान से रिश्वत मांग रहे हैं जो सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। यहां जौनपुर जिले के केराकत ब्लॉक के स्थानीय क्षेत्र के ग्राम थाना गद्दी के प्रधान रमाकांत मौर्य ने गांव के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी केराकत व ग्राम सचिव सौरभ दुबे के खिलाफ कम को शिकायती पत्र दिया है। ग्राम प्रधान का कहना है, कि सचिन ने विकास कार्यों के लिए अग्रिम कमीशन की मांग करने के साथ ही गांव के कार्यों में अड़चन डाल रहे हैं। प्रधान का आरोप है, कि खंड विकास अधिकारी पवन कुमार के संरक्षण में सचिन कम कर रहे हैं और बिना कमीशन दिए कार्य होने नहीं देते सचिव ने डोंगल अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके कारण ग्राम निधि के 60 लख रुपए का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्राम प्रधान ने यह आरोप लगाया कि, खंड विकास अधिकारी व सचिव ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के बजाय कहा कि सभी प्रधान कमीशन देते हैं, तो तुमको भी देना पड़ेगा वही ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री ग्राम विकास मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री और पंचायती, राज्य मंत्री से, सचिव और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खंड विकास अधिकारी की सा पर ग्राम सचिव लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा है।

Related posts

11 जुलाई को तेनुघाट जेल में टेलीमेडिसिन सेवा आरंभ की गई

News Desk

मार्गदर्शन स्वस्थ निर्णय और निर्माण का मुख्य कारक : डीएसई

News Desk

दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की परामर्श गोष्ठी का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment