News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पुलिस ने बाइक चोरों के गैंग को चोरी की बाइकों के साथ किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

यूपी के झांसी में नवाबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर जीवन शाह के पीछे बने एक मकान से सलमान खान और साहिल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद की है। पकडे गये सभी आरोपी लंबे समय से षहर के व्यस्थ इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक को चोरी करने से पहले बाइक की रेकी कर एक साथी बाइक में मास्टर चाबी लगा देता था, फिर दूसरा साथी बाइक चुराकर ले जाता था। पकडे गये आरोपी बाइक चोरी करने बाद 5 से 10 हजार में बेचकर अपनी जेब खर्च और नशा करते थे।-एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8 बाइकें बरामद हुई है। एक बदमाश का नाम साहिल और दूसरे का नाम सलमान खान है। जिसमें सलमान पहले भी लूट की घटना में जेल जा चुका है। यह लोग चोरी करके बाइक को महज पांच से दस हजार रुपये में बैचा करते थे और मास्टर चाबी लाकर बाइक को चोरी करते थे। बाइक बेचने के बाद मिलने वाली रकम से जेब खर्च और नशा करते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

Related posts

जिला दण्डाधिकारी ने शस्त्र लायसेंस किये निलंबित

Manisha Kumari

लोकसभा 36-बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने के लिए रोजाना आ रहे केंद्र व राज्य स्तर के मंत्री

Manisha Kumari

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला की मांग को लेकर समिति के संयोजक निकले प्रवास पर

News Desk

Leave a Comment