यूपी के झांसी में नवाबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 8 बाइक बरामद की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर जीवन शाह के पीछे बने एक मकान से सलमान खान और साहिल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 8 बाइकें बरामद की है। पकडे गये सभी आरोपी लंबे समय से षहर के व्यस्थ इलाकों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक को चोरी करने से पहले बाइक की रेकी कर एक साथी बाइक में मास्टर चाबी लगा देता था, फिर दूसरा साथी बाइक चुराकर ले जाता था। पकडे गये आरोपी बाइक चोरी करने बाद 5 से 10 हजार में बेचकर अपनी जेब खर्च और नशा करते थे।-एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8 बाइकें बरामद हुई है। एक बदमाश का नाम साहिल और दूसरे का नाम सलमान खान है। जिसमें सलमान पहले भी लूट की घटना में जेल जा चुका है। यह लोग चोरी करके बाइक को महज पांच से दस हजार रुपये में बैचा करते थे और मास्टर चाबी लाकर बाइक को चोरी करते थे। बाइक बेचने के बाद मिलने वाली रकम से जेब खर्च और नशा करते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।