News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जाह्नवी के तट पर हुआ गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जाह्नवी के तट अस्सी घाट पर मंगलवार को गंगा पूजन के साथ ही विधिवत गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा के तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गंगा महोत्सव कार्यक्रम अब काशी ही नहीं बल्कि देश-दुनिया के लोगों का कार्यक्रम बन चुका है। लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते रहते हैं।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि संगीत के सरगम का उद्गम यदि गंगा की लहरों से होना कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। गंगा की लहरों से ही वाद्य, नृत्य एवं नाट्य बना और सांस्कृतिक कलाकारों का वास भी गंगा के किनारे बना। गंगा की लहरें खुद ब खुद में संगीत है। उन्होंने मां गंगा का गुणगान करते हुए कहा कि यह कोई साधारण नदी नहीं, बल्कि मानव सभ्यता की जीवन रेखा है। अपने उद्गम स्थल से 2323 किलोमीटर की यात्रा तय कर गंगा नदी जहां-जहां से गुजरी, उनके किनारे ही लोग बसे और मानव सभ्यता का विकास हुआ। लोगों को रोजी-रोजगार भी मिला। काशी के गंगा घाटों की छटा पूरी दुनिया में विख्यात है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बनारस घराना के पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र का शास्त्रीय गायन, आराधना सिंह का भजन एवं लोकगायन, डॉ सुप्रिया का सितार वादन, पारसनाथ यादव का बिरहा गायन, विपुल चौबे का लोक गायक, शंकर विश्वकर्मा का भजन गायन के अलावा डॉ यास्मीन सिंह दिल्ली का कथक नृत्य, तेलंगाना हैदराबाद की हिमांशी कतराड्डा का कुच्चीपूड़ी, काशी रस बैंड का शास्त्रीय वादन तथा कोलकाता विदुषी डॉ नवनीता चौधरी का शास्त्रीय गायन प्रमुख रहा। इससे पूर्व मंत्री रविंद्र जायसवाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित अन्य लोगों ने विधिवत गंगा गंगा पूजन कर मां गंगा की आरती उतारी।

इस अवसर पर एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा के अलावा भारी संख्या में काशी के गणमान्य एवं संगीत प्रेमी लोग उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंर्तगत पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर से कोपली पथ में अवस्थित जोरिया में पुल निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

Manisha Kumari

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता

Manisha Kumari

राजस्व परिषद अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और तहसील सदर के अभिलेखों का किया गहन निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment