News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

हेमंत की चुनावी हुंकार, अनूप सिंह के लिए लोगो से की वोट करने की अपील

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

राज्य में विधानसभा का चुनाव राज्य के मूलवासी आदिवासी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है। भाजपा हमेशा आदिवासी मूलवासी विरोधी रही है। सरकार को तोड़ने के लिए भाजपा हमेशा ताकत लगाते रही है। तरह-तरह के आरोप लगाकर जांच करवा कर षड्यंत्र के तहत हमें जेल में डालने का काम किया गया। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत अंतर्गत अंबा टोला मैदान में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए मुख्यमंत्री तो एक साल से इस राज्य में घूम रहा थे और सुपारी लेकर घूम रहा है कि राज्य की सरकार को कैसे गिराया जाय। तरह-तरह के आरोप चलते रहे, लेकिन सरकार गिरा नहीं सके। सरकार का एक बाल भी बका नहीं कर पाया। आज पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन वाले पूरा ताकत के साथ भाजपा का उनका करारा जवाब भी दे रहा है। आज हम लोगों ने पांच साल सरकार चलाया। कहा कि आपको याद होगा सरकार बनने के बाद ठीक से सरकार बैठी भी नहीं थी कि कोरोना जैसा महामारी आ गया। कौन सा दवा लगेगी कौन सा दवा कौन सा हॉस्पिटल जाना पड़ेगा पता नहीं था। भारत सरकार ने अचानक किसी को बताएं दुनिया को कोई खबर किए बगैर लॉकडाउन लगा दिया। कभी लॉकडाउन कभी नोटबंदी और सभी लोगों को कभी लाइन में लगवा दिया कभी कुछ करवा दिया। हम लोगों का कई गांव देहात का लोग नौकरी चाकरी करने गया, उसे दिल्ली तो मुंबई से वापस लाया। कहा कि मुझे बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी और वह इसलिए किस राज्य को बचाना है और वह कीमत हमारे हाजी हुसैन अंसारी साहब, टाइगर जगन्नाथ महतो, राजेंद्र सिंह कोरोना में चले गये। राज्य में फिर एक बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करें।

चांपी के अम्बाटोला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया महागठबंधन के बेरमो विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह को विजय बनाकर महाप्रबंधन के हाथों को मजबूत करने का काम करें। कहा कि हमारी सरकार फिर से सरकार बनने जा रहे हैं और हम वादा करते कि आने वाला पांच साल के अंदर महिलाओं के खाता में एक-एक लाख रुपया पहुंचने का काम करेगा। मईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाओं को एक हजार देने का काम किये है। दिसंबर माह से ढाई हजार रूपये प्रति माह देने का काम करेंगे। कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का ऋण और बिजली बील माफ किया है। सरकार बनने के बाद बिजली का जो भी केस है उसे उठाने का काम करेंगे और 200 यूनिट प्रति माह बिजली फ्री देंगे। अध्यक्षता आनंद मुर्मू व संचालन आकाश टुडू ने किया। सभा में बेरमो विधायक सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री कुमार गौरव, धनबाद लोकसभा क्षेत्र की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, राजद जिलाध्यक्ष बुधनारायण यादव, आशीष तिवारी, अजंता सामंत, अनिल अग्रवाल, काशीनाथ केवट, श्यामल सरकार, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, परवेज अख्तर, कमलेश प्रसाद, शबिर अंसारी, उमेश गुप्ता, पंकज मरांडी, फिरदौस अंसारी, दशरथ महतो, अमित सोरन, अंबिका देवी, भोलू खान, दीपक महतो, अनिल रजवार, अजय सिंह, अशोक अग्रवाल, बिटटू सिन्हा, अजय रवानी, मोइसिन रजा, मोहन मुर्मू, संतोष रजवार, श्रीराम हेम्ब्रम, जमील अख्तर, रामा मांझी, भुनेश्वर केवट, पंचानंन मंड़ल, रेहाना राज, राधा देवी, रंजीत महतो, दिलीप मुर्मू, विजय कुमार मंडल, शबीर अंसारी, विजय यादव, गोपीन मुर्मू, प्रमानंद प्रजापति, अजय प्रजापति, सीताराम मुर्मू, ललन सोनी, बिंदेश्वर रविदास, मुकेश रवि, कर्मा तुरी, गणेश मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Related posts

एसटीएफ ने एक शख्स के पास से 4 टाइम बम किए बरामद

Manisha Kumari

बेरमो के कोयला व्यवसायी सीसीएल के सीएमडी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Manisha Kumari

रायबरेली : राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर करीब 45 करोड़ की लागत से बन रहे आडोटोरियम फेज 2 का होगा उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment