रायबरेली में यातायात माह नवंबर को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 13.11.2024 को यातायात माह के तेरहवें दिवस जनपद रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी इण्टर कालेज रायबरेली में यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उनको पम्पलेट व हैंडबिल वितरित किए गए, साथ ही जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, कार्तिक मेला डलमऊ में मालवाहक वाहनों व ट्रैक्टर ट्राली से यात्रा न करने हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया एवं चेतावनी दी गई, साथ ही रायबरेली शहर में चलने वाले ई रिक्शों को उनके रूट निर्धारण हेतु उनके चालकों एवं मालिकों को रूट निर्धारण फॉर्म निशुल्क वितरित किए गए तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 304 चालान करते हुए 457000 रुपए का जुर्माना योजित किया गया ।