News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में चाचा नेहरू याद किए गए

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती पर उन्हें याद किया गया। सर्वप्रथम नेहरू जी के चित्र पर शिक्षक- शिक्षिकाओं और सभी वर्ग प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तदुपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्री प्राइमरी संभाग में बाल कीड़ा, कनीय संभाग में नित्य गीत तथा वरीय संभाग में हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यांतर तक सभी संभागों में अलग-अलग गतिविधियों में बच्चे हषोल्लास के साथ भाग ले रहे थे। इस अवसर पर आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कक्षा नवम के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन बेरमो के अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह के सम्मुख किया गया। बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए चाचा नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने की नसीहत दी।

कार्यक्रम की सफलता में प्रमुख रूप से वरीय शिक्षक एसके शर्मा, पीके सहाय, ललित कुमार पॉल, मुकेश कुमार, गोपाल शुक्ला, सुनील कुमार, राकेश कुमार, एमके त्रिपाठी, बीके मोदी, राजीव रंजन, एसके मोदी, यूंपी साहनी, रुचि गुड़िया, रंजीता कुमारी, सीमा कुमारी, शैलजा कुमारी, निधि कुमारी, अनुराधा अम्बष्ठा, लक्ष्मी कुमारी, माला कुमारी, खुशबू कुमारी, अनिता सिंह, सुनीता मुर्मू, इंद्रजीत मिश्रा तथा अन्य शिक्षक शिक्षाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

सिंगरौली में भूकंप के झटके, दूसरी बार हिली धरती! दहशत में लोग

Manisha Kumari

सतबरवा : पोंची में सड़क निर्माण में लगी हाईवा के कारण लगा जाम, दो घंटे तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन

News Desk

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

News Desk

Leave a Comment