News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तेनुघाट स्थित बिरसा चौक में बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

तेनुघाट स्थित बिरसा चौक में बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती दिवस मनाया गया । बिरसा मुंडा एवं झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ के पहल पर कसमार सी ओ प्रवीण कुमार के द्वारा अदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार ने अनुमंडल के सभी जनता को स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा का आज जन्मदिवस है । आज ही के दिन 15 नवम्बर को झारखंड को राज्य का दर्जा मिला था । उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, यह विशेष दिवस है । कहा कि दरअसल, 15 नवंबर को स्वतंत्रता संग्राम के कई नायकों में से एक बिरसा मुंडा का जन्म दिवस है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जनजातीय समूह को एकजुट करने और अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। भगवान बिरसा ने लगातार आंदोलन कर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। पूरे देश में बिरसा मुंडा को धरती बाबा के रूप में जानते हैं।

विशेष रूप से, बिहार और झारखंड में बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजा जाता है। अब उनकी जयंती को हर साल बतौर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। आगे बताया कि बिरसा मुंडा महान स्वतंत्रता सेनानी थे और आदिवासी समुदाय के लोग उन्हें प्रेमपूर्वक ‘भगवान बिरसा बाबा’ कहते हैं । उनकी जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई जाती है, साथ ही इस मौक में तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना, योगेंद्र कुमार पांडेय, पप्पू यादव, राजेश कुमार, सतीश कुमार, शालिग्राम प्रसाद, रीतू साह, डी के वर्मा, पंकज पाठक, अशोक यादव, छोटू भेंगराज, मनोज कुमार, सरोज कुमार, छोटी रजक सहित कई समाज सेवियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया ।

Related posts

तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन से गिरी बच्ची, पिता ने 10 किलोमीटर दूर रूकवाई ट्रेन, 2 घंटे तक झाड़ियां में रोती रही बच्ची

Manisha Kumari

हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी कार्रवाई पर भाजपा युवा मोर्चा की रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है

News Desk

अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने पति पत्नी को समझौता के बाद पौधा लगाने को दिया

News Desk

Leave a Comment