News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराजनीतिराज्य

बेरमो विधानसभा के भंडारीदह मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को झारखंड के बोकारो स्थित भंडारीदह में आयोजित कांग्रेस के सभा में राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन जातीय जनगणना हो गई, उसी दिन से देश का चेहरा बदल जाएगा। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को उनकी असली ताकत का पता चलेगा और इसके बाद एक नई राजनीति की शुरुआत हो जाएगी।

कांग्रेस नेता का दावा

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा भले ही जातीय जनगणना की मांग नकार दे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकसभा में इसका प्रस्ताव पास करेगी। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, गरीबों की सही संख्या सामने आते ही हम आरक्षण की 50 प्रतिशत की दीवार को झारखंड से लेकर दिल्ली तक तोड़कर दिखाएंगे।

भाजपा पर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा ने पिछड़ों का रिजर्वेशन 27 से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया। इस बार हमारी सरकार बनते ही एसटी का रिजर्वेशन 26 से 28 प्रतिशत, एससी 10 से 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया जाएगा। राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव को राजनीतिक लड़ाई से ज्यादा विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी और आरएसएस अंबेडकर और गांधी जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखा रहा है। इसके पन्ने खाली हैं। ऐसा इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि मोदी जी ने इसे पढ़ा नहीं है। अगर वे इसे पढ़ लेते तो देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम नहीं करते।’

आदिवासियों और पिछड़ों की भागीदारी नहीं

उन्होंने कहा कि देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में आदिवासियों और पिछड़ों की भागीदारी नहीं के बराबर हैं। उन्होंने कहा, ‘90 अफसर आपकी सारी की सारी जीएसटी बांटते हैं, वो तय करते हैं कि पैसा कैसे बांटा जाएगा। इन 90 लोगों में एक आदिवासी है। आपकी आबादी आठ प्रतिशत है, पर भागीदारी 100 रुपये में 10 पैसे है। पिछड़ों की आबादी कम से कम 50 प्रतिशत है, उनके तीन अफसर है। 100 रुपये में से पांच रुपये के निर्णय लेने का अधिकार उनके हिस्से में है।’

BJP ने हेमंत सोरेन को डाला जेल में

राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री चुना, वे आदिवासी समाज से आते हैं। उनको बीजेपी और आरएसएस ने जेल में डाला। इसे याद रखिए। झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की घोषणाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम हर महीने 2500 रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगे। चुनाव के बाद धान की एमएसपी 3200 रुपये हो जाएगी। हम गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं। गरीब बीमार पड़ेंगे तो उनको इलाज के लिए एक रुपया नहीं देना पड़ेगा।

किसान के सम्मान पर बोली कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश सबका हो, केवल अरबपतियों का नहीं। किसान का सम्मान होना चाहिए। उसको सही मौका मिलना चाहिए। जीएसटी से फायदा अरबपतियों को होता है। नोटबंदी ने छोटे बिजनेसमैन को खत्म कर दिया। झारखंड की सरकार अगले पांच साल में दस लाख रोजगार देने की पूरी कोशिश करेगी।

अपने पिता के संस्कार को, बाबा साहब के संविधान को बेरमो की धरती से मिटने नही दूंगा : जयमंगल

कांग्रेस प्रत्याशी सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि आपके बेटे ने तन मन व धन लगाकर पांच सालों तक आपकी सेवा करने का काम किया है। ये धरती स्व.राजेंद्र बाबू की है और उनका बहुत बड़ा योगदान है। आज उस धरती पर है उन्ही के संस्कार से आज मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। मैं वादा करता हूं कि अपने पिता के संस्कार को, बाबा साहब के संविधान को कभी भी बेरमो की धरती से मिटने नही दूंगा। 20 तारिख को याद रखियेगा, एक नंबर के बटन को नही भूलियेगा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि यहां का एक-एक कन, एक-एक निर्माण कांग्रेस की देन है। बीएसएल की बात करे या बीआरएल, बीटीपीएस, सीटीपीएस या गोमिया आईएल, सिंदरी कारखाना, टीवीएनएल की बात करे। अगर यहां की धरती पर कुछ करने का काम किया है तो यह कांग्रेस पार्टी की देन है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत के संविधान को बचाना है। आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी। झारखंड सरकार ने बेहतर कार्य किया है. हमलोगों को नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। पूरी ताकत के साथ दोबारा हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनायेंगे। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, बोकारो प्रत्याशी श्वेता सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेसी नेता कुमार गौरव और अनुपमा सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related posts

फुसरो, चपरी व नवाडीह में गांडेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन का भव्य स्वागत

Manisha Kumari

गोला पूर्वी क्षेत्र के चार पंचायतों में झारखण्ड किसान महासभा के कमिटी का गठन हुआ

News Desk

डीवीसी, बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा बांटा गया कूड़ादान

News Desk

Leave a Comment