News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

रायबरेली : बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लालगंज : क्षेत्र के कानपुर रोड पर केसौली मोड के निकट तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की मदद से फौरन उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लाला खेड़ा मजरे सकतपुर गांव निवासी शिव प्रकाश (26) पुत्र रमेश कुमार लोधी बाइक से सेमरी स्थित अपनी दुकान जा रहा था। तभी केसौली मोड के निकट कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो ने एंबुलेंस बुलाकर उसे फौरन इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related posts

सांसद राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से आज भुएमऊ सांसद आवास में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता संवाद किया

News Desk

मोमिन कालेज एवं मस्जिद निर्माण के लिए बीएसएल आवंटित करेगी जमीन

News Desk

पश्चिम बंगाल : बीएसएफ की बंगाल सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक; सीमा क्षेत्र के निवासी भी रहे मौजूद

News Desk

Leave a Comment