News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराजनीतिराज्य

वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा चैम्बर भवन रांची में महापरिवार के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी के नेतृत्त्व में प्रेस वार्ता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा चैम्बर भवन रांची में महापरिवार के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद कोठारी के नेतृत्त्व में प्रेस वार्ता का योजना हुआ। इस प्रेस वार्तालाप में वैश्य महापरिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, छोटे प्रसाद साहू, अरुण कश्यप, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, दिलीप सोनी, अधिवक्ता हेमन्त गुप्ता , मोहन प्रसाद, प्रदीप केशरी, क्षेत्रीय महामंत्री पलामू मुकेश प्रजापति, महामंत्री रोहित साह, नवीन चौधरी, योगेन्द्र प्रसाद उपस्थिति थे, इसके अलावा विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अध्यक्ष आनंद कोठारी ने अपने सम्बोधन में कहा विधानसभा चुनाव में सभी पोलिटिकल पार्टी में भाजपा ने वैश्य महापरिवार से सबसे ज्यादा प्रत्याशियों को टिकट दिया है ( 1.महगामा : अशोक कुमार भगत +2.गोड्डा : अमित मंडल +3.गिरिडीह : निर्भय शाहाबादी +4.हजारीबाग : प्रदीप प्रसाद +5.बोकारो : बिरंची नारायण +6. जमशेदपुर पूर्वी : पूर्णिमा दास साहू +7.हटिया : नवीन जायसवाल +8.विश्रामपुर :रामचंद्र चंद्रवंशी 9.डाल्टनगंज : आलोक चौरसिया + 10. बाघमारा : शत्रुघ्न महतो+11.जरमुंडी : देवेंद्र कुँवर +12.पोरयाहाट : देवेन्द्रनाथ सिंह ) वैश्य महापरिवार से बीजेपी के सर्वाधिक 5 सांसद हैं रांची: संजय सेठ, हज़ारीबाग: मनीष जयसवाल, धनबाद: ढुल्लू महतो, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप कुमार वर्मा राज्य में वैश्य की 60 उपजातियों को मिलाकर हमारी कुल आबादी लगभग 40% है, हमारी जनसंख्या सर्वाधिक है I हमारे वोट सभी 81 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णायक हैं। राज्य में वैश्य +ओबीसी + सवर्ण + आदिवासी + दलित + अल्प संख्यक हिंदू सब मिलाकर हिंदू की कुल जनसँख्या लगभग 80% है I एकजुट होकर हम सर्वशक्तिशाली हैं, बंटकर हम कमजोर हो जाते हैं , हमारा वोट बिखर जाता है और हमारे हितैषी प्रत्याशी हार जाते हैं वहीं मुस्लिम जिनकी आबादी मात्र 15% है वो एकजुट होकर अपने मनपसन्द प्रत्याशी को जिताने में सफल हो जाते हैं I

इस विधानसभा चुनाव में हम एकजुट होकर हमारी कौम, हमारे राज्य एवं राष्ट्र हित में सभी भाजपा/एनडीए प्रत्याशी को जिताएंगे और हमारी एकजुटता की ताकत को स्थापित करेगें जब मुस्लिम कट्टर बीजेपी विरोधी हैं तो हम हिंदू क्यों नहीं कट्टर बीजेपी / एनडीए समर्थक होंगें और अपनी हितैषी सरकार बनाएंगे हमें दूसरे चरण के मतदान में सभी भाजपा/एनडीए 37 प्रत्याशी को जिताना है सभी वैश्य उपजातियों, वैश्य महापरिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि हमें इस मिशन में यथाशक्ति यथासंभव तन मन धन से सहयोग प्रदान करें, ताकि हमसब हिन्दू मिलकर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंवें आज प्रेस वार्ता में वैश्य महापरिवार झारखंड द्वारा दूसरे चरण में भाजपा/ एनडीए की सभी 38 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया।

Related posts

कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाये : रवीन्द्र

News Desk

महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार स्वांग कोलियरी के कोल स्टॉक तथा माइनस एरिया के आस- पास कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया गया

Manisha Kumari

कोतवाली नगर पुलिस में अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment