कुमार जय मंगल सिंह हेमंत सोरेन सरकार की सहयोगी है : कल्पना सोरेन
रिपोर्ट : अविनाश कुमार
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के सरायविंदा में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की जनसभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी ने किया। बेरमो विधानसभा प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए रैली में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि अपने पिता स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंह की सपनो को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। आगे भी उनके सपनों को पुरा करते हुए विकास कार्यों को पूरा करने का काम करते रहेंगे। हेमंत सोरेन ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में काम करने में मदद किया है । ग्रामीण सूदूरवर्ती क्षेत्र में औद्योगिक उत्पादन केंद्र बनाकर 50 हजार महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बोलती नहीं है करके दिखाती है। मइयां सम्मान योजना अंतर्गत 18 वर्ष की महिलाओं को 1000 हजार रुपए, किसानों की 2 लाख की केसीसी कर्ज, किसानों सहित ग्रामीणों का बिजली बिल माफ कर चेहरे पर मुस्कान देने काम किया है। झामुमो की हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन होगी। महिलाओं का गैस सिलेंडर सस्ता एवं मुफ्त के साथ साथ 450 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ आत्म निर्भर बनाया जायेगा। दिसंबर महिने के प्रथम सप्ताह से प्रति महिला को मइयां सम्मान योजना अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा।

अपने क्षेत्र के साथ साथ झारखंड में सरकार बनाने के लिए हाथ छाप के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह को भारी से भारी मतों से विजयी बनायें। मौक़े पर बोकारो कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, बुद्धदेव यादव, विष्णु भगवान, मंटू यादव, हीरालाल मांझी, पंकज जयसवाल, ववीता कुमारी, उतम सिंह, अशोक कुमार मंडल, राजेश कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।