News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

विधानसभा चुनाव 2024 की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक, डॉ बिमल कुमार ने डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के जरिए SSTs में वेबकास्टिंग व सी विजिल का रिकॉर्ड देखा गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कंट्रोल रूम में अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरों से शहर के कोने-कोने का जायजा लिया। वहीं कंट्रोल रूम में रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बल की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।

मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सजगता और चौकसी के साथ हमेशा की तरह कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया, साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन पूरी टीम सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। जिससे मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए। इसके अलावा कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाए, किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को इसकी जानकारी भी देंगे।

Related posts

गाजीपुर के 18 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर, नंदगंज थाने में दर्ज हुआ केस

Manisha Kumari

हाइवा से कोयला उतारने के क्रम में गिरने और हाइवा के चपेट में आने एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

कथारा ओपी प्रभारी का सराहनीय पहल

Manisha Kumari

Leave a Comment