फिरोजाबाद : जनपद के तहसील व थाना टूंडला ब्लॉक फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत उसायनी सचिवालय पर पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ सरकारी राशन की दुकान का चुनाव ।
शनिवार को ग्राम पंचायत सचिवालय उसायनी पर ग्राम पंचायत की सरकारी राशन की दुकान का चुनाव जितेंद्र कुमार यादव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सेक्टर प्रभारी के सुपरविजन व ग्राम प्रधान बृजेश कुमारी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । चुनाव के दौरान क्षेत्राधिकारी टूंडला अनिमेष कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक टूंडला अंजेश कुमार, चौकी इंचार्ज मुकुल त्यागी मय फोर्स मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया में दो प्रत्याशी शिव शर्मा तथा प्राजंली उपाध्याय ने भाग लिया। दोनों प्रत्याशियों की वोटरों को अलग-अलग बैठाया गया तथा 1:00 बजे कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए चुनावी गिनती शुरू हुई, जिसमें शिव शर्मा को 460 व्यक्तियों ने समर्थन दिया तथा प्राजंली उपाध्याय को 497 व्यक्तियों ने समर्थन दिया। इसके बाद प्राजंली उपाध्याय को विजयी घोषित किया गया। जितेंद्र यादव ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पुलिस की मौजूदगी में शांतिप्रियता से संपन्न हुई ग्राम पंचायत सचिव मनोज यादव तथा अन्य सचिव अजय पाल सिंह ने दोनों प्रत्याशियों की मौजूदगी में निष्पक्षता पूर्ण गिनती की तथा दोनों प्रत्याशियों ने चुनावी प्रक्रिया को माना साथी। उन्होंने बताया कि प्राजंली उपाध्याय को अधिक समर्थन मिलने के कारण विजय घोषित कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव उप जिलाधिकारी टूंडला को भेजते हुए जल्द सरकारी राशन की दुकान की बागडोर प्राजंली उपाध्याय को सौंपी जाएगी।