News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

फिरोजाबाद में पर्यटन मंत्री ने कर दिया यहां पर बड़ा काम कि लोग करेंगे हमेशा याद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती पर आयोजित स्मरणउत्सव का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति माननीय मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में देश के आर्य गुरुकुलों से बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं आए हैं, साथ ही साथ देश के विभिन्न भागों के प्रबुद्धजन इस विराट महासम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हुआ, सनातनी परंपरा के अनुसार मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मरण पत्र देकर किया गया। इस मौके पर बोलते हुए माननीय कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह जी ने कहा कि मैं दूर दराज क्षेत्र से आए हुए सभी अतिथियों का मन की अंतः स्थल की गहराइयों से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि जब हिंदुस्तान में लोग अज्ञानता के कारण गहरी निद्रा में सोए हुए थे उस समय महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने अपने ज्ञान के प्रकाश से लोगों को जाग्रत किया। नारियों के सशक्तिकरण का सर्वप्रथम कार्य किसी ने किया, तो वह स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने किया, उनकी प्रेरणा से ही जगह-जगह आर्य गुरुकुल विद्यालयों की स्थापना की गई। जहां पर छात्र एवं छात्राएं अपनी संस्कृत का गहनता से अध्ययन कर रहे हैं, हमारे लिए यह अत्यंत ही गर्व का विषय है कि इस विराट आर्य धर्म सभा का आयोजन सिरसागंज की पावन भूमि पर किया जा रहा है यह वही भूमि है जहां के गुरुकुल में अनेक विशिष्ट जनों ने शिक्षा पाई है। हाल ही में इसी गुरुकुल में पढ़े हुए छात्र-छात्राओं ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर हम सभी का सम्मान बढ़ाया है। आप सबको यह बताते हुए मुझे अत्यंत ही हर्ष हो रहा है कि यहां पर “आर्य संस्कृति संकुल” नामक बड़े ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है, हमारा लक्ष्य है कि यह ऑडिटोरियम अगले वर्ष तक अवश्य पूर्ण हो जाएगा, साथ ही साथ यहां परएक छात्रावास निर्माणअधीन है, जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए हितकारी साबित होगा, आने वाले समय में यह स्थान पूरे देश में प्रकाशकुंज बनकर उभरेगा, ऐसी मेरी उम्मीद है कि इस प्रकाश कुंज से बड़े-बड़े विद्वान निकलकर देश का नाम रोशन करेंगे, हम सब ऐसी उम्मीद करते हैं कि हमारी कामना है कि 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा कर सकें, साथ ही भारत को विश्व गुरु का सपना साकार कर सके यही हमारी कामना है। स्वामी दयानंद जी की 200 वीं जयंती पर हम सभी संकल्पित है कि संपूर्ण भारत को छुआछूत, उच्च नीच, जात- पात इत्यादि से मुक्त करेंगे और अखंड भारत के सपने को पूरा करेंगे, साथ ही एक ऐसा जीवन पथ चुनेंगे जो हमें सर्वांगीण विकास की ओर ले जाए।

इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद में आए समस्त आचार्यों, छात्र-छात्राओं, विद्वानों को धन्यवाद अर्पित किया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के विचार आज भी नई पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य कर रहे हैं, ऐसे महापुरुष सदैव अपने ज्ञान से प्रेरित और उत्साहित करते रहेंगे। साथ ही मानवता के विकास में इनके विचार हमें नई दिशा प्रदान करते रहेंगे। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों की रैली को भी माननीय मंत्री जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही साथ इस मौके पर शासन की योजनाओं एवं स्वामी दयानंद जी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर माननीय मंत्री जी ने शुभारंभ किया, इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी के अलावा मंच पर ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा प्रसिद्ध विद्वान डॉ वेदपाल, डा वर्चस्वपति मिश्र, विनय आर्य, गजेंद्र सिंह आर्य गुरुकुल महाविद्यालय सिरसागंज, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम सहित जनपद के समस्त अधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।

Related posts

गोमिया थाना क्षेत्र में कोटपा-2003 के तहत चलाया गया जांच अभियान

News Desk

प्राइवेट पार्ट व पैर जलने पर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

जिले के किसानों को मुफ्त में दिया जा रहा लहसुन, प्याज व मिर्च के बीज

Manisha Kumari

Leave a Comment