News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी और बीजेपी पर जम कर साधा निशाना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धनबाद : झारखण्ड विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान करने के बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं और सभी पार्टियों के नेता तथा कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क, सभाएं कर रहें हैं। आज दिन रविवार 17 नवंबर को धनबाद जिला के धनबाद विधानसभा से महा गठबंधन प्रत्याशी अजय दुबे जी के चुनावी जनसभा को संबोधित करने राष्ट्रीय जनता दल तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी पहुंचे। आज धनबाद में तेजस्वी यादव ने दो जगहों पे सभाएं किए झरिया विधानसभा से पूर्णिमा नीरज सिंह तथा धनबाद विधानसभा से अजय दुबे दोनों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहां नरेंद्र मोदी और भाजपा केवल झूठ और नफरत की राजनीत करते हैं। उन्होंने कहां की मोदी जी ने वादा किया था सभी को 15 लाख रुपए मिलेंगे किसी को मिला किया नहीं मिला ये केवल ओर केवल झूठ बोलते हैं।

उन्होंने “रोज रोज तुम जो मोदी जी झूठ बोलोगे जनता जो रूठेगी तो हाथ मलोगे” गाना गाकर जनता के बीच इंडिया गठबंधन और झामुमो की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा मय्या सम्मान योजना हेमंत सोरेन जी दे रहें हैं, सभी का बिजली बिल माफ किए, किसान ऋण माफ किए और भी सभी योजनाओं को गिनाकर उन्हों जनता से कहां की आगामी 20 नवंबर को आप सब वोट देने जाए और हाथ छाप पर बटन दबाकर पूर्णिमा नीरज सिंह को झरिया तथा अजय दुबे को धनबाद से विजय बनाए और हेमंत सोरेन, राहुल गांधी, शिबू सोरेन, लालू यादव महा गठबंधन को हाथों को मजबूत करें।

Related posts

पटवारी भर्ती को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों को माने सरकार : जीतू पटवारी

Manisha Kumari

पेट्रोल पंप संचालक नहीं मान रहे डीएम का आदेश, नो हेलमेट नो फ्यूल के नियमों को ताख पर रखकर दे रहे हैं पेट्रोल

Manisha Kumari

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नमो युवा चौपाल का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment