सिंदरी विधानसभा के लोगों से किया जनसंपर्क, मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन
धनबाद : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जियालगौड़ा पंचायत अंतर्गत कानकॉलोन बस्ती में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो (भाकपा माले) द्वारा लोगों से जनसंपर्क कर आने वाले 20 नवंबर को अपने पक्ष तथा इंडिया गठबंधन के समक्ष मतदान करने का अपील किया। वहीं मौके पर उपस्थित सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मोबिन अंसारी तथा इंडिया गठबंधन के सभी नेतागण, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। सभी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान जियालगौड़ा पंचायत अंतर्गत कानकॉलोन बस्ती के लोगों को झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के ज्वलंतकारी और प्रमुख कार्य तथा उपब्धियों को बताया और महा गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो के लिए चुनाव चिह्न झंडे पर तीन तारा क्रम संख्या 5 पर बटन दबाकर वोट देने की अपील किया और हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की अपील किया। वहीं ग्राम वाशी ने कहां वे लोग निश्चित रूप से भाकपा माले और इंडिया गठबंधन के साथ हैं।