रायबरेली में बड़ा हादसा होने से तल गया है। यहां एक निजी विद्यालय की बिल्डिंग में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से रखा लाखों रुपए का फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है।घटना आज दिनांक 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार को समय करीब 3:00 बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के समीप स्थित एक निजी विद्यालय न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगने की घटना से स्थानीय लोगों में वह विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रखे लाखों रुपए के फर्नीचर समेत अन्य चीज जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से उठ रही आग की लपटों को बुझाया गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अग्निशमन अधिकारी मनीराम ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस आग की घटना में रखा हुआ फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है।