रिपोर्ट : दीपक पाठक
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने झामुमो के प्रत्याशी कल्पना सोरेन के समर्थन में रोड-शो किया। उन्होंने कल्पना सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड का विकास हेमंत के सरकार में ही हो सकती है। पप्पू यादव ने गांडेय विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के समर्थन में सोमवार को डालबंगला चौक से लेकर फिटकोरिया, घुठीया होते हुए बेंगाबाद चौक तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोड-शो किया। पप्पू यादव ने आम आवाम, मतदाताओं से एक-एक कीमती वोट झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में देने की अपील की। कहा कि झारखंड का विकास हेमंत सरकार ही कर सकती है। कहा कि बीजेपी ने कल्पना को देश का लीडर बना दिया है ओर इसमें गलत करने वाले ओर अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत है ओर कहा कि हम कल्पना सोरेन को विधायक बनाने के लिए आप सबों के पास नहीं आए हैं। उनको देश की लीडर बनाने के लिए आए हैं। कहा कि बीजेपी ने यहां के जल, जंगल, जमीन को बर्बाद करके रख दिया है ओर अगर इस राज्य में शिबू सोरेन नहीं होते तो यहां की जनता का भला नहीं पाता। इसलिए आप सभी यहां से कल्पना सोरेन को एक अच्छे लीडर के रूप में बनाने का काम करें। वहीं मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश सचिव मो जैनुल अंसारी ने कहा कि आज जो झारखंड की हालत है। उसको देखते हुए कल्पना सोरेन ही एक मात्र विकल्प है। इसलिए गांडेय विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करें और यहां से विधायक बनाकर भेजने का काम करें। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष, नुनुराम किस्कू, विजय सिंह, सुनील यादव, जाकिर अंसारी आदि मौजूद थे।