रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील स्थिति शिक्षा के अग्रणी संस्थान का संस्थान,लखनऊ (CIMAP) का शैक्षिक भ्रमण किया गया है। यहां दिनांक 19.11.2024 को इटौरा बुजुर्ग स्थित पंचशील महाविद्यालय, रायबरेली के बी.एससी.(कृषि) सप्तम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं का ग्रुप एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण हेतु केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान,लखनऊ (CIMAP)के लिए रवाना हुआ। केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, लखनऊ में छात्र/छात्राओं को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सुगंधित एवं औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा छात्र/ छात्राओं ने अनेक प्रकार के सुगंधित एवं औषधीय पौधों की अनेक प्रजातियों देखकर उनके गुणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार ने इस तरह के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रमों को शिक्षा के एक महत्वपूर्ण भाग के रूप में बताते हुए इसकी अनिवार्यता को बताया। शैक्षिक भ्रमण में ग्रुप के छात्र/छात्राओं के साथ श्री प्रेमशंकर एवं श्री राम गोपाल प्रवक्ता उपस्थित रहे एवं इनके सफल निर्देशन में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।