रायबरेली में यातायात माह नवंबर के उन्नीसवे दिन पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में आज दिनांक 19.11.2024 को यातायात माह के उन्नीसवे दिवस जनपद रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला चौराहा रायबरेली में यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उनको पम्पलेट व हैंडबिल वितरित किए गए, साथ ही जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर का वितरित किये गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर भी लगवाए गए, साथ ही तेज रफ्तार से चलने एवं बिना नम्बर व गलत नम्बर लगाकर चलने वाली मोटर साइकिलों विशेषकर पल्सर तथा अपाचे मोटर साइकिलों की सघन चेकिंग करते हुए गलत पाए जाने पर कार्यवाही की गई एवं अनाधिकृत वाहनों में सचिवालय व विधायक पास लगाकर चलने वाले वाहनों एवं काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग की गई। अनाधिकृत वाहनों में लगे सचिवालय एवं विधायक पास निकलवाए गए, रायबरेली शहर में चलने वाले ई रिक्शों को उनके रूट निर्धारण हेतु उनके चालकों एवं मालिकों को रूट निर्धारण फॉर्म निशुल्क वितरित किए गए तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 3 वाहन सीज करते हुए कुल 332 चालान करते हुए 478000 रुपए का जुर्माना योजित किया गया ।