रायबरेली में महिला आयोग की सदस्य ने जिला महिला अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डाक्टर व कर्मचारी उपस्थित नहीं दिखे साथ ही रजिस्टर्ड चेक करने पर सीएमएस समेत अन्य डॉक्टर के नहीं मिले दस्तक पर जताई नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 नवंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल में महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह अचानक निरीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची। यहां निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर चेक करने पर कई डॉक्टर और कर्मचारी तथा सीएमएस के भी रजिस्टर्ड में दस्तक नहीं पाए गए साथ ही कई डाक्टर व कर्मचारी ड्यूटी से नदारत मिले जिस पर महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह ने नाराजगी जताते हुए सख्त चेतावनी दी है। वही निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर संबंधित पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिला महिला अस्पताल के सीएमएस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा महिला आयोग की सदस्य ने वार्डों में जाकर प्रसूता महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना। वहीं आए दिन खराब हो रही लिफ्ट को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिला महिला अस्पताल में अपने मरीज को लेकर आए तीमारदारों ने अस्पताल की अवस्थाओं को लेकर भी महिला आयोग की सदस्य से शिकायत की है। फिलहाल महिला आयोग की सदस्य ने कहा है कि आज जो भी हमें यहां निरीक्षण के दौरान शिकायतें मिली हैं, उनको गंभीरता से लेकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।