News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेश

पुलिस पर पड़ रहा भारी एक बि…री

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंदौर : घर का भेदी लंका ढाए ,, बिल्कुल वैसा ही मामला अजाद नगर मे चल रहा है। यहां जो भी नवनियुक्त कर्मचारी आता है साथ में एक सपना ( ख्वाब ) लेकर जरूर आता है और कहता है अजाद नगर अपराध मुक्त होगा। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। अजाद नगर, में कई सेवाकार लोग इस खेल मे शामिल है। ये कोई इल्जाम नहीं है। सबूतों के साथ उन दलालों के खिलाफ लिखा जा रहा है जो पुलिस कि नज़र मे साहूकार बने फिरते है। ऐसा नहीं है की अजाद नगर में हो रहे काले कारनामे के बारे मे पुलिस को जानकारी ना हो मगर अफसोस अब महिलाएं भी चला रही है कसीनो का गंदा खेल।

पैसो के लेनदेन मे इतना बिज़ी हो जाते हैं ये कसिनो माफिया की बैलेंस डालने का समय ही नहीं रहता है तभी इन माफियाओं ने अपनी घर की बीबीओं, बेटियों,  बहुओं को अपने इस काली कमाई का हिस्सेदार बना लिया।

अजाद नगर मे कौन है कसिनो माफिया
ये हम आपको नाम और फोटो सहित बताएगें जो अभी मास्टरमाइंड पांच हजार की प्रेस ,i,d कार्ड बनवा कर पुलिस को गुमराह कर रहा है। या फिर पुलिस जानबूझ कर अंजान बन रही है या जिम्मेदार लोग द्वारा अपने आला अधिकारीयों को गुमराह कर रहे है। जिन्हें हम इन कसिनो माफिया के साथ फोटो सहित उजागर करेंगे।

जानते  है विस्तार से
सूत्रों से मिली जानकारी मे पता चला है कि
पहला कसिनों मास्टर मांइड अजाद नगर मथुरा काॅलोनी में रहता है।
जिसने अपने आठ से अधिक गुर्गो को आइ.डी बना कर अलग अलग ठिकानों पर बिठा रखा है।
जैसे की फिरदौस नगर, मदीना गेट, मदीना नगर, कमेटी हाॅल के पास, कोहीनूर काॅलोनी, हुसैनी चौक,और भी ऐसी कुछ गलियां है। जिनके नाम  सामने आने वाले है।

हम आपको अगली खबर में नाम और फोटो के साथ खबर प्रकाशित करेंगे। अगली खबर में एक भटयारे का नाम भी उजागर करेगें जो खाना बनाने की आड़ मे चला रहा है कसिनो का गंदा खेल। जो दिखने मे तो बड़ा ही साधारण सा लगता है मगर है बड़ा चालाक यदी इस खेल को जल्द बंद नही किया गया तो वो दिन दूर नहीं जब युवा बर्बादी के ओर बढ़ रहे है। इसकी जिम्मेदारी होगी यहां की इंदौर पुलिस कि।

Related posts

थाना मंगलवारा पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

Manisha Kumari

रायबरेली : पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस

News Desk

इंदौर में लट्ठमार होली का अनाउंसमेंट महिला SI को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में आए अधिकारी

Manisha Kumari

Leave a Comment