News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल ढ़ोरी एवं जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


सलेक्टेड ढ़ोरी ओपनकास्ट परियोजना के लिए हुआ एमओयू

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला


बोकारो के समाहरणालय स्थित कार्यालय में सीसीएल ढ़ोरी के सलेक्टेड ढ़ोरी ओपनकास्ट परियोजना के लिए मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया। यह कार्य उपायुक्त विजया जाधव के उपस्थिति में सीसीएल ढ़ोरी के जीएम रंजय कुमार सिन्हा तथा जिला प्रशासन बोकारो की ओर से जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सीएसआर शक्ति कुमार के बीच हुआ। दोनों अधिकारियों ने मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर कर कार्य को पूरा किया। यह कार्य क्षतिपूर्ति निवारण योजना (डैमेज रेमेडीशन प्लान), प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना (नेचुरल एंड कम्युनिटी रिसोर्स ऑग्मेंटेशन प्लान) के अंतर्गत उपलब्ध राशि कुल 111 करोड़ रुपये का मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया। इस राशि का इस्तेमाल सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के विभिन्न सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं में किया जाएगा। मौके पर सीसीएल ढ़ोरी के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना के परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी वन एवं पर्यावरण अच्युतानंद कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया जागो ग्राहक जागो जागरूकता अभियान, के बी कॉलेज बेरमो

Manisha Kumari

मधुमक्खियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत

Manisha Kumari

इटखोरी में राजनाथ सिंह की सभा में सांसद सुनील सिंह का हुआ भारी विरोध

Manisha Kumari

Leave a Comment