News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गर्भवती महिला से अवैध उगाही, परिजनों ने किया विरोध

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गिरिडीह जिले के गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की सुबह एक प्रसूता के परिजनों से डिलीवरी के बाद अवैध उगाही का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमचांच के असनातरी निवासी शिवानी देवी पति गणेश यादव अपने मायके गावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में थी। गुरुवार की अहले सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया। बाद में वार्ड में तैनात एएनएम के द्वारा खर्च और डिस्चार्ज के नाम पर 2500 रुपये की मांग की गई। परिजन एएनएम को 500 रुपये खुशी से देने की बात कही। लेकिन वहां तैनात एएनएम 2000 रुपये देने की बात पर अड़ी रही, बाद में परिजनों 1000 हजार रुपये दिए, जिसपर एएनएम पैसे लेकर भला-बुरा कहते हुए निकल गई। जिसका परिजनों ने विरोध और हो-हल्ला किया व मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी। परिजनों का कहना था कि सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज और प्रसव की सुविधा है। ऐसे में जबरन रुपये देने के लिए बाध्य करना सरासर अन्याय है। वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की जायेगी।

इधर जिला परिषद पवन चौधरी ने कहा कि गावां अस्पताल में प्रसव, इलाज, दवा व अन्य कार्यों के लिए रुपये मांगने की शिकायत अक्सर आते रहती है। मामले में पूर्व में भी कई बार हो-हंगामा हो चुका है। बावजूद कर्मी अपनी स्थिति में सुधार नहीं ला रहे हैं जो गंभीर मामला है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस तरह के मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

जांच के बाद होगी कार्रवाई : प्रभारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर ने कहा कि फिलहाल एक बैठक के सिलसिले में गिरिडीह आ गया हूं। यहां से लौटने के बाद मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related posts

रांची : झारखंड रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने भारतीय गारमेंट्स महासंघ के सहयोग से भव्य लॉन्च इवेंट की घोषणा की

Manisha Kumari

जारंगडीह मुख्य मार्ग बना हादसों का सड़क

Manisha Kumari

रायबरेली : राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर करीब 45 करोड़ की लागत से बन रहे आडोटोरियम फेज 2 का होगा उद्घाटन

News Desk

Leave a Comment