News Nation Bharat
झारखंडराज्य

क्रिकेट टूर्नामेंट में पलामू की टीम ने दुमका को हराया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय टूर्नामेंट धनबाद के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेंआयोजित की गई है। जिसमें पश्चिमी सिंहभूम को पलामू हराकर दुमका के साथ मुकाबला के लिए अगली पड़ाव पर पहुंची। जिसके तहत पलामू एवं दुमका के बीच मैच खेला गया। जिसमें पलामू की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और दुमका की टीम को 159 के स्कोर पे रोक दिया । जिसमें प्रकाश राज 3, आयुष प्रताप सिंह 2, सुमित सिंह ने अपने धुआंधार बॉलिंग के मार्फत 2 विकेट लिया।पलामू ने 33 ओवर में 160 रनों का स्कोर बना कर मैच को जीत 6 विकेट से जीत लिया जिसमें सर्वाधिक सुमित 61 रन और प्रकाश सिंह नाबाद 52 रन बनाए और प्रकाश सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया । इस मौके पर पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर सिंह, संयुक्त सचिव शशांक राज, आर्यंस क्रिकेट अकादमी के संचालक हिमांशु तिवारी, पलामू टीम मैनेजर – दीप प्रकाश उपाध्याय, पलामू कोच – कुमार सर्वेश एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पलामू अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने लगातार दूसरी बार पलामू जिला द्वारा जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं एवं हर संभव खिलाड़ियों को समर्थन करने का आश्वासन देते हुए हौसला बढ़ाने का काम किया। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन का पलामू जिला से अंडर 14 टूर्नामेंट नमन नारायण गुप्ता, आयुष प्रताप सिंह, प्रकाश राज सिंह, कार्तिक कुमार, आर्यन आर्य, हर्ष कुमार, सूरज कुमार, ऋषभ राज, अर्पित आनंद, गौरव राज, सौरभ भारती, शाश्वत स्वर्ण, मोहम्मद आदन राजा, सत्यम कुमार मेहता खिलाड़ी शामिल है।

Related posts

विधानसभा चुनाव में साथ लड़ेगा विपक्षी गठबंधन, 81 में 70 सीटों पर उतरेंगे कांग्रेस-JMM के उम्मीदवार

Manisha Kumari

झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप हांसदा के नेतृत्व में निकाला गया न्याय मार्च

Manisha Kumari

लक्ष्य ने प्राप्त किया 91% अंक, देश सेवा करने का है आगे का लक्ष्य

Manisha Kumari

Leave a Comment