पलामू : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण बिषयों पर चर्चा की। श्री राम ने बताया कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12873/12874 का ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर वर्षों से परिचालन रद्द कर दिया जाता है एवं इस बार भी 2 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक बंद करने का रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है। उक्त निर्णय को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जारी रखने की मांग की। चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने कहा कि इस मामले को संबंधित पदाधिकारियों से बात-चीत कर उक्त ट्रेन का परिचालन जारी रखने का आश्वासन दिया।
साथ ही साथ पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर Unmanned Railway Crossing को बंद कर दिये जाने से एक ही गांव दो-भागों में विभक्त हो गये हैं। वहां के निवासियों को आवागमन में अनेंको प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थानों पर LHS/RUB बनाने से जनता को कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी। वैसे स्थान निम्नलिखित हैः-
(1) लहरबंजारी-उंटारी रोड प्रखंड, पलामू जिला
(2) बेगमपुरा-मोहम्मदगंज प्रखण्ड, पलामू जिला
(3) कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद प्रखण्ड, पलामू जिला
(4) डाली- हैदरनगर प्रखण्ड, पलामू जिला
(5) बुढ़वापीपर- डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(6) बखारी-डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(7) अहिरपुरवा-नगर उंटारी, गढ़वा जिला
(8) कुम्भी- मेराल ब्लाॅक, गढ़वा जिला
(9) सोनपुरवा-गढ़वा जिला
माननीय सांसद ने जनता की कठिनाईयों को देखते हुए उपरोक्त स्थानो पर LHS/RUB का निर्माण कराने की आवश्यकता है। इस मामले को भी चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने समाधन करने का भरोसा दिया है।