सब्जी काटने वाले पहसुल से गला रेत कर स्वास्थ्य सहिया की हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार
पलामू : 24 नवंबर को देर रात ग्राम पारपाईन पो० कसमार थाना तरहसी की रहने वाली एक महिला अंजू देवी, उम्र-32 वर्ष पत्ति-अनुप कुमार कि हत्या जब वो अपने घर में अकेले थी तो कर दी गयी थी। इस सबंध में मृतिका अंजु देवी के पति अनुप कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध पहसुल से गला रेत कर हत्या करने के आरोप में तरहसी थाना काड सं0-84/24 दिनांक-25/11/2024 धारा-103(1) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था। काड अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि मृतिका के घर के बगल का रहने वाला चन्दन कुमार, ( 21वर्ष) पिता-श्यामबिहारी महतो ग्राम-पारपाईन, घटना के वक्त अपने घर में नहीं था साथ ही उसकी स्थिति संदेहास्पद लग रही थी। अनुसंधान के क्रम में चन्दन कुमार से पुछताछ के दौरान यह पाया गया कि चन्दन कुमार के गले में नाखून का खरोंच लगा हुआ है तथा घटना सवाल पर स्निफर डॉग आने की सुचना पर उसके द्वारा गुगल में रिनफर जींग से बचने का उपाय का सर्च हिस्ट्री पाया गया। पुछताछ में चन्दन कुमार के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसके पिता को अबानक परवराने की बिमारी होती है तथा उसकी मां और स्वयं को भी हमेशा कुछ न कुछ रोग बिमारी होते रहता है। दिनांक-30-31/10/2024 को चन्दन कुमार अपना गाड़ी चलाकर जाने के क्रम में लगातार दो दिन दुर्घटना में बकरी का नुकसान हुआ जिसका उसे मुआवजा देना पड़ा इस बात से परेशान होकर वह बागला की ओझा गुणी करने वाली महिला मालती देवी पति रामकृत मुइँया के पास गया जो उसे बतायी कि यह नुकसान तुम्हारे घर से सटा हुआ रहने वाली स्वजातीय अंजु देवी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके बाद चन्दन के द्वारा अंजु देवी को अकेला पाकर गला दबा कर कुंआ में डाल कर घटना को अंजाम देने का प्लान के साथ दिनांक-24/11/24 की रात्रि में उसके घर में बिमार होने का बहाना बना कर घुसे और गोतनी का आवाज सुनकर जल्दबाजी में पहसुल से गला रेत कर हत्या कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
- चन्दन कुमार, उम्र 21 वर्षे, पिता श्यामबिहारी महतो, ग्राम-पारपाईन, थाना-तरहसी, जिला-पलामू 2. मालती देवी, उम्र 60 वर्ष, पति-रामकृत मुईंया, ग्राम-बागला. चाना-तरहसी, जिला-पलामू
छापामारी में सदस्य
- तरहसी थाना पुलिस पदाधिकारी/कर्मी