कोलकाता : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) ने संदीप धर को पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनित किया है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने संदीप धर की नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक कौशल और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी पश्चिम बंगाल में मजबूती से स्तपित होगी और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाएगा। लोगों ने पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए संदीप धर को बधाई दिया।संदीप धर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर जिस विश्वास से यह जिम्मेवारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा।