रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला
प्राचार्य चैंबर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, डा अरुण कुमार रॉय महतो बर्सर एवं परीक्षा नियंत्रक डा साजन भारती ने माला पहना कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दोनों सेवानिवृत आदेशपालो को पी एफ की 75 प्रति शत राशि चेक के माध्यम से दिया गया।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, राजेश्वर सिंह, पुरूषोतम चौधरी, समेत डा अरुण कुमार रॉय महतो, डा साजन भारती, डा प्रभाकर कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, डा व्यास कुमार, प्रो अमीत कुमार रवि, प्रो विपुल कुमार पांडे, डा विश्वनाथ प्रसाद, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी, नंदलाल राम, सदन राम, मो साजिद, हरीश नाग, साबियल कुजूर, रवि यादविन्दु, संतोष राम, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, दीपक कुमार राय, काजल, करिश्मा, कलावती देवी, सुसारी देवी, सूरज बेसरा, मेहराज सेवदु, रमेश कुमार टुडू, आबिदा जहां, संजय, अजय टुडू आदि कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। दोनों सेवा निवृत आदेशपालों को स्वस्थ्य रहने की कामना कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने किया।