रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालगंज-रालपुर मुख्य मार्ग स्थित डिघिया प्राथमिक विद्यालय के सामने दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जाता है कि राम कुमार पुत्र राम दीन उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी पूरे टीका मजरे डिघिया रालपुर से सरेनी फूल लेने जा रहे था। तभी उनकी बाइक की टक्कर दो सड़का से रालपुर जा रहे मोहित पुत्र दुनारी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी पूरे सहाय पोस्ट रालपुर से हो गई। जिसमें मोहित की दर्दनाक मौत हो गई वहीं राम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीयों की मदद से घायल को इलाज हेतु सीएचसी सरेनी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक मोहित के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।