रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस की तैनाती के बाद से ही लगातार अपनी वह मनमानी कार्यशैली और सरकारी कार्यों में लापरवाही तथा बिना छुट्टी लिए कई दिनों तक लापता रहने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बडी कार्रवाई भी की गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को समय करीब 6:00 बजे रायबरेली जनपद के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से पत्र जारी करते हुए अवगत कराया गया कि, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल का एक माह का वेतन रोक दिया जाए जिसके लिए निर्देश दिए गए है, साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल का किया गया निरीक्षण के मामले में दर्जनों कमियां मिलने को लेकर जवाब न देने को लेकर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। गौरतलब है कि सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल की जब से जिला अस्पताल में तैनाती हुई है। तब से वह अपनी मनमानी कार्यशैली के लिए चर्चित है। बताया जाता है कि बिना उच्च अधिकारियों को बताएं ही तीन से चार दिनों तक अस्पताल से लापता रहते हैं। लापता होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और डॉक्टर ने भी की है। सीएमएस पर कई बार स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट किए जाने के भी आरोप लगे हैं। फिलहाल मुख्य विकास अधिकारी ने पत्र जारी कर अवगत कराया है कि, जल्द से जल्द कारण बताओं नोटिस का जवाब ना दिया गया तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
previous post