News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल बीएंडके में एक अधिकारी सहित 14 कामगार हुए सेवानिवृत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में ऑफिसर क्लब में नवंबर माह में एक अधिकारी सहित 14 कर्मियों के सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से सीसीएल बीएंडके जीएम के रामाकृष्ण उपस्थित रहे। संचालन कार्मिक प्रबंधक मिस सुजाता ने की। सेवानिवृत होने वालों में अधिकारी में एकेके ओसीपी से मैनेजर संजय कुमार ठाकुर के अलावा जीएम यूनिट से फोरमैन शंकर नायक, सीनियर क्लर्क डीके सेन शर्मा, कैट वन कर्मू राम, मैकेनिकल फिटर गजानंद, कारो ओसीपी से ऑफिस सुप्रीडेंट संजय कुमार मिश्रा, रीजनल हॉस्पिटल से सफाई कर्मचारी बाला डोम, चीफ फार्मासिस्ट पीके गुप्ता, करगली ओसीपी से डंपर ऑपरेटर विजय कुमार सिंह, एकेके ओसीपी से ईपी फीटर रियासत मियां, पेलोडर ऑपरेटर बचन सिंह, ट्रामर/क्लिपमान जगदेव साव, बोकारो कोलियरी से ईपी फिटर भोला महतो, ईपी शोवल ऑपरेटर मंटू मिश्रा शामिल है। सभी सेवानिवृत कर्मियों को जीएम तथा यूनियन प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्हें सेवाकाल प्रमाण-पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जीएम श्री रामाकृष्ण ने सभी को आगे की जीवन की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है और बेदाग सेवानिवृत हुए हैं जो कि इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने शेष जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने सभी को सेवानिवृत के बाद मिलने साले सीएमपीएफ और गृहचुट्टी के पैसे को सहजने की सलाह दी। इस अवसर पर सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को रखी। कहा कि सभी सेवानिवृत कर्मी अपने जीवन का बहुमूल्य आधा समय कंपनी हित में दिया है। इनकी योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। मौके पर फाइनेंस ऑफिसर ज्ञानेंदु चौबे, एसओपी विनय रंजन टुडू, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, यूनियन प्रतिनिधि में ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सुशील सिंह, विजय भोई, अभासचंद्र गांगुली, गणेश महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

धरना 73 वें दिन भी लगातार जारी

Manisha Kumari

नाली सफाई के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

Manisha Kumari

फुसरो में स्टार शृंगार स्टोर का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

Leave a Comment