News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल ढोरी में एक अधिकारी सहित आठ कर्मी हुए सेवानिवृत, दिया गया सम्मानपूर्वक विदाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम ऑफिस स्थित सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर नवंबर महीने हुए एक अधिकारी स्थित 8 सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया। इसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के जीएम रंजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। जबकि संचालन कार्यवाहक एसओपी सुरेश सिंह ने किया। सेवानिवृत होने वालों में अधिकारी में तारमी ओसी से मैनेजर माइनिंग चिन्मय मिश्रा के अलावा एएडीओसीएम से ईपी फिटर जोहिन बाउरी, एसडीओसीएम से शाेवल ऑपरेटर शशि भूषण सिंह, पेलोडर ऑपरेटर सुल्तान अंसारी, जनरल मजदूर रैंक गौर, तारमी ओसीपी से पंप ऑपरेटर मोहन बीपी, ढोरी से ट्रामिंग पर्सनल कमल बाउरी, लाइन मैन सुरेश तुरी है। जीएम श्री सिन्हा तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जीएम श्री सिन्हा ने कहा कि जब हम ज्वॉइन होते है तभी सेवानिवृत का समय भी तय हो जाता है। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है। नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है। सेवानिवृत्त कर्मियों ने सभी के साथ बेहतर संपर्क रखते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाया है। सेवानिवृत्त कर्मियों के आगे की जीवन खुशी के साथ बीते इसकी कामना की। इन सभी की कमी कंपनी को खलेगी। यूनियन प्रतिनिधियों ने भी सभी सेवानिवृत कर्मियों को जीवन के अगली पारी की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप अपने जीवन का बहुमूल्य समय कंपनी हित में दिया है। इस कारण सेवानिवृत के बाद मिलने वाले पैसे को सहेजने की सलाह दी। मौके पर यूनियन प्रतिनिधि में विनय सिंह, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, विकास सिंह, आर उनेश, कैलाश ठाकुर, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, गोवर्धन रविदास, भीम महतो, राजू बुकिया आदि मौजूद थे।

Related posts

राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठन से ली है मदद : स्मृति ईरानी

Manisha Kumari

विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति नें आंदोलन का फूंका बिगुल

Manisha Kumari

ईमानदारी पूर्वक से लोगों का काम करे अधिकारी : लंबोदर महतो

News Desk

Leave a Comment