News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही बस खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत; दर्जनों घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पश्चिम बंगाल के कालिम्पोग में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है जहां एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। बस सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही थी। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हादसा कालिम्पोग जिला के रंगपो परिसर स्थित भोटे भीर के समीप हुआ

सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही एक निजी बस खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए है। दुर्घटना शनिवार दोपहर की है। इसकी पुष्टी कालिम्पोग जिला अधिकारी ने की है। उन्होंने बताया है की पुलिस और सिविल अधिकारी घटना की जांच में जुटे है।

घायलों को सिक्किम के रंगपो, सिंगताम जिला हॉस्पिटल और गंगटोक के हॉस्पिटलों में उपचार के लिए पहुंचाया गया है। पुलिस और अधिकारी टीम मृतक और घायलों की पहचान में जुटी है।

नदी में गिरते-गिरते बची बस

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल पंजीकृत डब्लूबी 73सी 4535 नम्बर धारी निजी बस (क्वॉलिटी) कालिम्पोग जिला के रंगपो परिसर स्थित भोटे भीर से तीस्ता नदी किनारे गिर गई। बालू के ढेर में अटकने के कारण नदी में गिरते गिरते बच गई।

बस सिलीगुड़ी से गंगटोक की ओर जा रही थी। दुर्घटना में 6 लोगों ने घटना स्थल पर ही जान गंवा दी, जिनकी शव उद्धार किया गया है। मृतकों की पहचान जारी है। पुलिस घटना के कारण पता लगाने में जुटी है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई घायल यात्रियों की हालत बहुत गंभीर है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों में कुछ पर्यटक भी थे।

Related posts

बेनी माधव सिंह का पुरवा निवासी किसान के पुवाल के ढेर में दबंगों ने लगाई आग, थाने में हुई शिकायत

News Desk

निर्माणाधीन मकान में लाखों रुपए के सामान की चोरी, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

Manisha Kumari

अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment