News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

सतबरवा में सेवानिवृत शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा : रविवार की अहले सुबह हलुमाड निवासी सेवानिवृत शिक्षक परीक्षण सिंह चेरो (75 वर्ष)की अज्ञात अपराधियों द्वारा गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची सतबरवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड की हर पहलू पर जांच में जुट गई है। हत्यारों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सतीश सिंह चेरो ने बताया कि हर रोज की भांति अहले सुबह 4 बजे मां और पिताजी जगे थे। दोनो ठंड के कारण आग जलाकर सेंक रहे थे। कुछ देर बाद पिताजी शौच के लिए गए।काफी देर तक नहीं लौटे। बाद में किसी ने आकर घर के पास ही खेत में उनके लहूलुहान पड़े होने की सूचना दी। उसके बाद हम परिवार के सभी लोग वहां पहुंचकर देखा तो पिताजी मृत पड़े थे। बता दें कि परीक्षण सिंह चेरो सरकारी शिक्षक की सेवा से सेवानिवृति के बाद 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, साथ ही वर्तमान में सतबरवा प्रखंड पेंसनर समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा ने बताया की वे व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्ति थे। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। अचानक हुई इस घटना से लोग स्तब्ध हैं। घटना की सूचना पाकर सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोगों ने घटना पर दुख जताया है।

Related posts

आर्मी में अपना कार्यकाल पूर्ण कर लौटे आशीष सिंह चौहान का इंदौर रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरो का स्वागत

Manisha Kumari

यातायात नियमों का पालन न करने वाले सैकड़ो ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

PRIYA SINGH

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम एवं सीओ ने की कार्रवाई खनन में संलिप्त जेसीबी किया सीज

Manisha Kumari

Leave a Comment