गोमिया मोड़ के समीप स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब असहाय व जरूरतमंद महिलाओं के बीच 51 साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण सहित मंदिर संचालन समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। मौके पर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि काली मंदिर संचालन समिति की ओर से आगे भी इस तरह के समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे। भारी ठंड को देखते हुए जल्द ही मंदिर संचालन समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। आगामी 27 जनवरी को तीन दिवसीय वार्षिक माघी काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सचिव प्रदीप रवानी, कोषाध्यक्ष किशोर साव, संरक्षक सुरेंद्र राज, उपाध्यक्ष विपिन नायक, उपसचिव बसंत जयसवाल, केदार रवानी, मनोज कुमार साव, सुखदेव साव, प्रकाश अग्रवाल, सुनील चौधरी, राजेंद्र रवानी, किशोरी ठाकुर समेत अन्य लोग मौजुद थे।