News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

किसानों के संतोषजनक निस्तारण नहीं 22 दिनों से जारी किसान धरना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

खीरों ब्लॉक प्रांगण में 22 दिनों से चल रहे 9 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के धरने में किसानों के संतोषजनक निस्तारण नहीं होने से 22 दिनों से किसान धरने पर है। जिस कारण पांच दिन से भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता कृष्ण स्वरूप शुक्ला धरने के दौरान बीमार पड़ गये। जिनका इलाज खीरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जिसके बाद फिर वो अपने यूनियन के साथ धरने पर बैठे है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राधे कृष्णा यादव व कृष्ण स्वरूप शुक्ला अपने यूनियन की समस्याओं के समाधान के लिए 9 नवंबर शनिवार को अपनी यूनियन की मांगो को लेकर बड़ती ठंड में ब्लॉक प्रांगण में धरने पर बैठे है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि हम सभी किसान अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरने में बैठे है। जिसमें पहली मांग नहरों व रजबहो में पानी नही है। दूसरी साधन सहकारी समितियों डी० ए०पी० नही है, जिस कारण फसल पिछड़ती जा रही है। अगर किसी हाल में किसान अपनी फसल तयार कर भी ले तो छुट्टा मावेशियों द्वारा फसल को नष्ट कर दिया जाता है। तीसरी मांग में किसानों ने छुट्टा मावेशियों को गोशाला में भेकने की मांग रख्खी चौथी मांग में बताया की विद्युत विभाका द्वारा किसानों को जागरूक नही किया जा रहा जिस कारण बहुत अयसे किसान है। जिनको अभी यही नही मालूम है कि सरकार ने किसानों के बिजली बोर का बिल माफ कर दिया है, साथ ही विद्युत विभाग के घरेलू मीटर अक्सर जंप कर जाते हैं, जिस कारण दो सौ रुपये से एक ही महीने में पांच हजार हो जाता है। किसी किसी का तो बीस हजार बिल हो जाता है। जिनको जानकारी नही होती है। वह बिल के बोझ के नीचे दबता ही चला जाता है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही की जा रही है। बाकी पांच शिकायते राजस्व से संबंधित है जिसमें किसनों की जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी को फोन लगाकर मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद आ रहा था जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार शंभू शरण पांडे से बात कर प्रकरण के बारे में जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि किसान यूनियन द्वारा की गई मांगो में से चार मांगों का निस्तारण कर दिया गया है। बाकी सभी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से बात कर निस्तारण करने का श्वसन देते हुवे धरना खत्म करने की अपील की गई है।

Related posts

JPSC Paper Leak : चतरा के बाद जामताड़ा में भी JPSC लीक का मामला आया सामने, वीडियो हुआ वायरल

Manisha Kumari

सड़क दुर्घटना में कानीडीह के युवक की मौत, मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

News Desk

छप्पर रखने के लिए विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment