News Nation Bharat
झारखंडराज्य

संडे कटौती को लेकर कारो में माइनिंग सरदार और ओवरमैन ने किया कार्य बहिष्कार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो खुली खदान में माइनिंग सरदार और ओवरमैन ने संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया। हलांकि आउटसोर्सिंग कंपनियों का उत्पादन जारी रहा। माइनिंग सरदार और ओवरमैन का कहना था कि प्रबंधन जब तक पूर्व की भांति संडे ड्यूटी नहीं देगा कार्य ठप रहेगा। इधर माइनिंग सरदार और ओवरमैन के कार्य बहिष्कार के बाद मामले की जानकारी इनमोसा प्रतिनिधियो को दी। कारो ओसीपी व्हाइट हाउस में मामले पर इनमोसा की बैठक हुई। इसमें निर्णय हुआ कि माइनिंग स्टाफ के साथ इनमोसा हमेशा खड़ा रहेगा। किसी भी हाल में प्रबंधन को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। कहा कि खदान से सुरक्षित उत्पादन के लिए पूर्व की भांति माइनिंग सरदार और ओवरमैन को डूयूटी दी जाए। इस अवसर पर इनमोसा के एरिया अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कारो शाखा अध्यक्ष डोमन पासवान, सचिव निरंजन सिंह सहित प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, सूरजेश सिंहा, अजीत सिंह, तन्मय डे, सुनील कुमार मोदी, लक्ष्मण मोदी, चंचल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, तारो महतो, कार्तिक गोस्वामी, अशोक महतो, अभिषेक रजक, गोमेज सिंह, मकसूद आलम, सुनील कुमार, लवली कुमार, उत्तम, महेश रजक, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

कार ने डियूटी पर तैनात दरोगा व सिपाही को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई, बाल बाल बची पुलिस

News Desk

कोठीटांड में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ के लिए किया गया ध्वजारोहण

Manisha Kumari

झारखंड हाईकोर्ट ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता, कह दी ये बड़ी बात झारखंड

News Desk

Leave a Comment