रायबरेली में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने घटना की जान पड़ताल शुरू कर दी है। घटना आज दिनांक 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को समय करीब 1:00 बजे के आसपास रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के बिसेन का पुरवा में गांव में के बाहर स्थित एक अंत्येष्टि स्थल में लगे पाइप के सहारे फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भदोखर थाने की पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतर कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है। मृतक के पड़ोसी शिवकांत ने बताया कि कुछ देर पहले ही वह गांव में इधर-उधर घूम रहा था। लेकिन अचानक इसका यहां शव लटकता हुआ पाया गया, तो पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी में घर आया हुआ था। इसी हफ्ते इसके बहन की शादी होनी थी फिलहाल भदोखर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा, घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है।